अमरजीत सिंह/सोलन
जिला के परवाणु के अंतर्गत पुलिस को चरस व अफीम पकड़ने में कामयाबी मिली है। यह कामयाबी पुलिस विभाग की क्राइम टीम को उस समय मिली जब टीम ने कोटी में सियाज कार (HP 64A -0064) को चेकिंग के लिए रोका गया।
चेकिंग के दौरान कार से 451 ग्राम चरस, 116 ग्राम अफीम समेत 769 ग्राम चूरा-पोस्त, भुक्की तथा 1,40,000 रूपए के करेंसी नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने कार चालक संजीव कुमार उर्फ संजू सुपुत्र रतन सिंह ठाकुर निवासी आंजी, कोटी, तहसील कसौली को गिरफ्तार किया है।
मामले की पुष्टि एसपी मधुसूदन शर्मा ने की है।
Leave a Reply