नितेश सैनी/सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में करवाई जा रही पुरुष वर्ग की इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच जोगिंदरनगर कॉलेज और धर्मपुर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें जोगिंद्र नगर कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित ओवर में 140 रन का स्कोर बना सकी और लक्ष्य का पीछा करते हुए धर्मपुर कॉलेज 99 पर ऑल आउट हो गई। जिसमें जोगिंद्र नगर ने मैच 41 रन से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। वही दिन का दूसरा मैच घुमारवीं कॉलेज और संस्कृत कॉलेज सुंदरनगर के बीच खेला गया। जिसमें संस्कृत कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए घुमारवीं 6.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 8 विकेट से जीता। दिन का तीसरा मैच एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर और बिलासपुर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएलएसएम कॉलेज ने निर्धारित ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसमें सूरज डोगरा ने 71 व गिरीश ठाकुर ने अपनी टीम के लिए 40 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलासपुर की पूरी टीम 107 रन ही बना सकी। एमएलएसएम कॉलेज ने मैच 56 रन से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।