एमबीएम न्यूज़/बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र लोदीमाजरा के उद्यमी ने नालागढ़ मिनी सचिवालय में अष्टाम पेपर न मिलने व अष्टाम पेपर वेंडर द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होने इस मामले की शिकायत एसडीएम नालागढ़ से लिखित में की है। गत्ता उद्योग संघ के महामंत्री व उद्यमी अशोक राणा ने एसडीएम नालागढ़ को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है, कि वह कल नालागढ़ कोर्ट में अष्टाम पेपर लेने गया था और उनको बहुत जरुरी काम था। वहां पर मैने जिस अधीकृत स्टैंप पेपर मांगे उसने मुझे देने से साफ मना कर दिया।
अशोक राणा ने जिलाधीश व एसडीएम के समक्ष सवाल उठाया कि हर छोटे बडे उद्यमी को रोजाना नालागढ़ कोर्ट में जाना पडता है लेकिन जब अष्टाम पेपर ही नहीं मिलते तो सरकार ने ऐसी व्यवस्था की ही क्यों है। लोगों को कई बार दूर-दराज क्षेत्रों से आकर इसके चक्कर में बेरंग लौटना पडता है। जिससे धन व समय दोनो की हानि होती है।
दस रुपए के अष्टाम पेपर न मिलने की वजह से लोगों के जरुरी काम रुक जाते हैं। उपर से कुछ अष्टाम पेपर वेंडरों का व्यवहार ठीक नहीं है। अशोक राणा ने कार्यवाहक एसडीएम केशव राम कोली से मांग कि गलत व्यवहार करने वाले अष्टाम पेपर तत्काल प्रभाव से रदद करके किसी उचित व्यक्ति को दिया जाए ताकि लोगों को प्रशासन द्वारा अच्छी सेवा मिल सके।
वहीं दूसरी ओर कार्यवाहक एसडीएम केशव राम ने कहा कि उद्यमी अशोक राणा की शिकायत आई है जिसकी जांच की जा रही है।