बेटे की याद में कॉलोनी में लगवाया वॉटर कूलर, सडक हादसे का शिकार हो गया था उज्जवल चौहान….

एमबीएम न्यूज़/बद्दी

   अपने दिवंगत बेटे की याद में पिता ने अपनी कॉलोनी में वॉटर कूलर लगवाया, ताकि लोगों को साफ व शुद्ध पानी मिल सके। गौरतलब है कि  बद्दी  की अमरावती  कॉलोनी  में रहने वाले होनहार व मेधावी युवा जो कि एक प्रतिष्ठित होटल में मैनेजर था। अचानक एक सडक हादसे में पांवटा साहिब में मौत हो गई थी। एक मई 2018 को यह भयानक हादसा हुआ। जिसमें मृतक उज्जवल चौहान की पत्नी व बेटी बच गए थे। उनके पिता सतपाल चौहान जो कि सेवानिवृत अधिकारी है, ने अपने होनहार बेटे उज्जवल की याद में अमरावती आवासीय  कॉलोनी  में वॉटर कूलर लगवाया।

वाटर कूलर का शुभारंभ करते कार्यवाहक एसडीएम व उपस्थित चौहान परिवार
         इसका शुभारंभ कार्यवाहक एसडीएम नालागढ़ केशव राम कोली ने किया। जबकि सोसाईटी के अध्यक्ष अजय सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे। एसडीएम ने कहा कि हर आने वाले को इस संसार से जाना पडता है। मगर उनकी याद में स्थापित की जाने वाली कोई भी चीज लंबे समय तक उनके पुनीत कार्यों की याद दिलाती हैं। कोली ने इस पुनीत कार्य के लिए चौहान परिवार का आभार जताया।  कॉलोनीवासियों से आहवान किया वह अच्छे से इस वाटर कूलर का रख-रखाव करें।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *