एमबीएम न्यूज़/बद्दी
हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग डीलर एसोसिएशन की प्रांत इकाई ने सीएम रिलीफ फंड में दो लाख 11 हजार रुपये का अंशदान दिया है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष केतुल सेठ, महासचिव अंकुश सिंगला व सलाहकार प्रदीप गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री दिन-रात एक करके राज्य को विकास की ओर अग्रसर कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश व बीबीएन के उद्योग को विभिन्न सहुलियतें मिली है, जिसके लिए हम उनके आभारी रहेंगे। इसके अलावा जयराम सरकार ने कई नीतियों का सरलीकरण भी किया है।
उन्होने कहा कि फार्मा उद्योगों के विकास में बल्क ड्रग डीलरों का बहुत ज्यादा योगदान है, जो कि हर प्रकार का दवाओं का कच्चा माल हिमाचल में ही उपलब्ध कराती है। एसोसिएशन ने सामाजिक दायित्व के तहत मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 2.11 लाख रुपये का अंशदान दिया है। सीएम ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग डीलर एसोसिएशन का आभार जताया है। उन्होने कहा कि यह राशि अति जरुरतमंद व निर्धन लोगों के उत्थान में खर्च की जाती है। कार्यक्रम में दून के विधायक परमजीत सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।