13 से शुरू होंगे ठोड़ो ग्राऊंड में ग्रास रूट अंडर-13 फुटबॉल टूर्नामेंट…….

अमरप्रीत सिंह/सोलन

  यहां ठोड़ो ग्राऊंड में लडक़ों के वर्ग की ग्रास रूट स्तर की प्रादेशिक अंडर-13 फुटबॉल प्रतियोगिता 13 से 15 अक्टूबर को करवाई जा रही है। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जिला फुटबॉल संघ सोलन के साथ मिलकर आयोजित कर रहा है। यह जानकारी प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों तथा फुटबॉल क्लबों की टीमें शिरकत कर रही हैं। शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता लीग-कम नॉट आऊट आधार पर खेली जाएगी।

demo pic

   प्रतियोगिता में भाग लेने वाला हर खिलाड़ी का हिमाचल फुटबॉल संघ के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में वर्ष 2006 से पहले जन्में बच्चे ही भाग ले सकते हैं। हर खिलाड़ी अपना मूल जन्म प्रमाण पत्र अथवा पंचायत सचिव या नगर पार्षद से सत्यापित करवाकर लाएगा। दीपक शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के दिशा-निर्देश पर प्रदेश में ग्रास रूट फुटबॉल के तहत ही इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।

डॉ. बिंदल करेंगे शुभारंभ

दीपक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे। प्रतियोगिता का आगाज 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोड़ो ग्राऊंड में किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश भर से आई सभी जिलों तथा फुटबॉल क्लबों की टीमें उचित पोशाक तथा अपने जिले के ध्वज के साथ होंगे।

प्रौढ़ वर्ग का प्रदर्शनी मैच

इस प्रतियोगिता के दौरान रविवार 14 अक्टूबर को प्रौढ़ वर्ग का एक प्रदर्शनी मैच भी करवाया जा रहा है। जिला फुटबॉल संघ के महासचिव करणजीत ने बताया कि यह मैच मेजबान सोलन बनाम ऊना के बीच खेला जाएगा। इसमें 40 प्लस आयु वर्ग के पूर्व फुटबॉलर अपनी फिटनेस और खेल प्रतिभा का मुजाहिरा करेंगे। इन टीमों में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।  


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *