अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
रक्तदान करने से शरीर में कोई दुर्बलता नहीं आती और रक्तदान महादान होता है। जरूरतमंद को समय पर जब रक्त मिलता है तब ही रक्त का मूल्य समझ आता है। मरीजों को रक्त की कमी आड़े न आए इसके लिए रक्त दान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बिलासपुर जिला अस्पताल कर्मियों और प्रशिक्षु नर्सों ने नेशनल वाल्यंटरी ब्लड डोनेशन कैंपेन जो कि एक से 15 अक्तूबर तक चलाया जा रहा है, के उपलक्ष्य में रैली निकाली।
रक्तदान के उपलक्ष्य में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को एमएस डा. राजेश आहलूवालिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। हैप्पीनेस इज डोनेडिंग ब्लड के नारे के साथ कर्मियों ने ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया। जिसमें रक्तदान महादान है और रक्तदान करने से कई जीवन बच सकते हैं का संदेश दिया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु स्टाफ नर्सों और डा. भूपेन्द्र, डा. ऋषि टंडन, मनोज ठाकुर, कमल मेहता, श्याम, भावना ठाकुर, पूनम शर्मा, श्याम आदि ने इस रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
Leave a Reply