अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
जिला में फैला डेंगू थमने का नाम नही ले रहा है। यहां पर अभी भी हर रोज डेंगू के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। नए मामलो की संख्या में भी कोई कमी नही आ रही है। गुरूवार को भी जिला में डेंगू के 23 नए मामले दर्ज किए गए।
इस बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ. परविन्द्र सिंह ने बताया कि वीरवार को डेंगू के 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 4 मामले बिलासपुर शहर से, 13 मामले मारकण्ड से व 5 मामले झंडूता से और एक मामला घुमारवीं से दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि डेंगू से पीड़ित 122 रोगियों का ईलाज चल रहा है। उनमें से डेंगू से पीड़ित 5 रोगी को अस्पताल में दाखिल किया गया हैं और शेष 117 रोगियों का ईलाज घरों में ही हो रहा।