एमबीएम न्यूज़ / ऊना
सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त आयुक्त द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई। बुधवार को की गई छापेमारी में विभाग को सफलता मिली, जिसमें देसी शराब बरामद की गई। इसमें कई बोतलें खुली भी पाई गई। अवैध रूप से बिक रही शराब पर उपायुक्त, राज एवं कर अधिकारी राकेश कुमार भारतीय द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की। उपायुक्त की टीम ने दो अलग-अलग स्थानो पर छापेमारी कर 60 बोतल देसी 4 बोतल देसी खुली हुई।
5 अंग्रेज़ी बोतल और एक अंग्रेज़ी बोतल खुली बरामद की। वही दूसरे स्थान पर उन्होंने 17 बोतल देसी की बरामद की। राकेश कुमार भारतीय ने बताया कि यह सफलता उनको टीम की बदौलत मिली है, जिसमें दिलवीर सिंह, रजनीश ड़ोगरा, रवी कुमार, अमन सोफट शामिल रहे। उपायुक्त ने कहा कि त्यौहारों के सीजऩ के चलते अवैध कारोबारियों पर नकेल कस ली। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की अवैध बिक्री पर विभाग सख्ती से कार्रवाई करेगा और किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply