एमबीएम न्यूज़/नाहन
जिला परिषद हॉल में आयोजित डीएवी की राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता के लडक़ो के वर्ग में शतरंज मुकाबले में डीएवी सुंदरनगर की टीम ने विजय हासिल कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं डीपीएस शिमला दूसरे स्थान पर रहा। शतरंज में लड़कियों के वर्ग में डीएवी घुमारवीं ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। डीएवी नादौन की टीम रनरअप रही।
समापन समारोह के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंत में नाहन डीएवी के प्रिंसिपल नरेश कटोच ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर प्रयवेक्षक वीके लवानिया, सुरेंदर सैनी, संजीव शर्मा व डॉ. सुरेश जोशी उपस्थित रहे।
Leave a Reply