लोक गायकों का चयन 17 व18 अक्तुबर को बचत भवन रिकांगपिओ 

जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
जिला किन्नौर आयुक्त-उपायुक्त, सुरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव 2018 में लोक कलाकारों के चयन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बचत भवन में दिनांक 17 व 18 अक्तुबर को जिला के इच्छुक गायकों, कलाकारों के लिए ऑडिशन, स्क्रीनिंग आयोजित की जा रही है, जो गायक, कलाकार इस ऑडिशन, स्क्रीनिंग में सफल रहेंगे, उन्हें ही महोत्सव 2018 में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।

Demo pic

उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक कलाकार इस गायन प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह अपने द्वारा जारी एल्बम सीडी-वीसीडी के साथ17 व 18 अक्तुबर, 2018 को बचत भवन में हिस्सा ले सकते हैं। ऑडिशन का समय सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।
इसके अतिरिक्त जिन कलाकारों ने टीवी, रेडियो, विभिन्न राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मेलों व उत्सवों में स्टार कलाकार के रूप में प्रस्तुति दी है  उन्हें ऑडिशन में छूट रहेगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01786-222263 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *