नितेश सैनी/सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सुंदरनगर पुलिस ने एक युवक को 505 ग्राम चरस पकड़ कर हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी गुरबचन सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सुंदरनगर पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे-21 पर स्थित पुंघ में नाका लगा रखा था। इसी दौरान हाईवे पर वाहनों की रूटीन जांच के दौरान मंडी की ओर से पंजाब रोडवेज की मनाली-चंडीगढ़ बस को जांच के लिए पुलिस द्वारा रोका गया।
बस की चैकिंग में पुलिस टीम ने बस में सवार एक युवक के सामान की जांच में 505 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान जिला कुल्लू के गांव रोपा निवासी रोहित (21 वर्ष) पुत्र जोगिंद्र सिंह के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 व 85 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply