अमरप्रीत सिंह/सोलन
शहर में इस बार जगदम्बा रामलीला मंडल द्वारा 8 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक राम लीला का आयोजन किया जाएगा। राम लीला का शुभरांभ उपायुक्त विनोद कुमार करेंगे, जबकि इस दौरान विशेष अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक मधूसूदन मौजूद रहेगें। रामलीला में स्थानीय कलाकारों के अलावा बालकृष्ण लीला संस्थान वृदावंन के कलाकार भी लोगों का मनोरजंन करगें।
यह बात आयोजित पत्रकारवार्ता में जगदम्बा राम लीला मंडल के निर्देशक हरीश मारवाह व व्यापर मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि इस बार आयोजित होने वाली राम लीला में काफी बदलाव किए गए है। कुछ महत्वपूर्ण दृश्य को इस बार दशहरे वाले दिन ठोठो मैदान में भी दिखाए जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में करीब 38 वर्षो से राम लीला का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जिला के व्यापारी भाइयों का वह धन्यवाद करना चाहते है। जो कि हर वर्ष उनका साथ देते है।
हरीश मारवाह ने कहा कि इस मंच से स्थानीय कलाकारों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने पत्रकारों को संबधित करते हुए कहा कि इस बार रामलीला के मंच के दौरान ऐसे सोलन के लोग जिन्होंने जिला का नाम रोशन किया है उन्हे मंच पर सम्मानित किया जाएगा। खास बात यह है, कि राम लीला के दौरान यदि पाया गया कि कोई भी जोड़ा विवाह करना चाहता है तो उसका विवाह संस्था द्वारा करवाया जाएगा और सारा खर्चा भी संस्था ही उठाएगी।
मुकेश ने कहा कि रामलीला देखने वाले बच्चो से सवाल भी पूछा जाएगा। उन्होंने कहा कि रामलीला के अंत में एक प्रश्न पूछा जाएगा जो भी उसका सही उत्तर देगा उसको संस्था द्वारा 21 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
Leave a Reply