झामाजरी समेत आस-पास के इलाके में रविवार को बिजली रहेगी बंद … जानिए कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित
एमबीएम न्यूज़/बद्दी
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड बरोटीवाला के सहायक अभियंता रोबिन बैंसल ने बताया कि 7 अक्तूबर रविवार को झाडमाजरी व इसके आस-पास क्षेत्र में बिजली की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव के चलते विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया झाडमाजरी सब स्टेशन से निकलने वाले 11 के वी फिडर युटी, ओपटेक, बददी-3 के लिए सुबह 10 बजे से 1 बजे दोपहर तक तथा एसआर फोर्जिंग, बददी-2, हरिपुर, पट्टा, और ईपीआईपी -3 पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। Demo Pic
एसडीओ रोबिन ने बताया कि युटी फीडर के तहत हिलवियु झाडमाजरी बस स्टैंड, कुनाल एलुमिनियम,श्री राम हेल्थ केयर, राधे पॉलीमर, ओप्टेक फीडर से लोटस, सोभाग्य क्लोथिंग, एओन पोलिमर, केबटेब बायोटेक, शिवालिक नगर सेक्टर -3, बददी-3 फीडर के तहत कैडिला हेल्थ केयर, लिजेंसी फूड, एलटीस लाइफ साइंस, सनसिटी अपार्टमेंट, ऋषि अपार्टमेंट, आशीष होटल, टोल टैक्स बैरिअर बददी व् आस-पास का क्षेत्र ईपीआईपी -3 फीडर के तहत रेड स्टोन, टौर्क फार्मा, स्टील बर्ड, यूनिक्स बायोटेक, सेक्टर -1 शिवालिक नगर हरिपुर फीडर के तहत छातीपुर, सतिवाला, अप्पर बटेड, कोटला, सूरजपुर, हरिपुर, कथलोह,जु लापुर,रोटा,गुरदासपुर,एस आर फीडर कर तहत माईल स्टोन व गोपाल सिलेंडर झाडमाजरी पट्टा फीडर के तहत सभी गावं बददी-2 के तहत एसपी कार्यालय व इसके साथ लगते एरिया में बिजली बंद रहेगी।
Leave a Reply