माधवी पंडित/ज्वाली
एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में स्वर्ण संगठन ने महाराणा प्रताप भवन लब (ज्वाली) में बैठक की जिसकी अध्यक्षता स्वर्ण समाज संगठन ज्वाली के अध्यक्ष सुरिंदर छिंदा ने की। इसके बाद महाराणा प्रताप भवन लब से लेकर मिनी सचिवालय ज्वाली तक रैली निकाली, जिसमें बुजुर्गों के अलावा युवा पीढ़ी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रैली में ‘मोदी की सरकार को, भेजो हरिद्वार को’, ‘मोदी सरकार थू-थू’, के नारे लगाए गए। सुरिंदर छिंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्ण जातियों के विरोधी हैं।
इसी का प्रमाण है कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल दिया। उन्होंने कहा कि जिस कद्र युवा शक्ति उमड़ी है, उसके आगे केंद्र सरकार को झुकना ही पड़ेगा। इसके बाद एसडीएम ज्वाली अरुण कुमार शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ही लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया तो चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा।
इस मौके सेवा सिंह, रविंद्र इंदी, एडवोकेट सुरिंदर गुलेरिया, संसार सिंह, शीम्पू जरियाल, राकेश केशी, पुष्पिंदर सिंह, रशपाल सिंह, प्रकाश गुलेरिया, अमित भोला, प्रकाश जसवाल, अनूप सिंह, रोहित परमार, अश्विनी शर्मा, शिवदेव सिंह, सेठी ठाकुर, केतन जरियाल, अंकुश डोगरा, मोहन लाल बग्गा, दिनेश शर्मा, कुलबन्त सिंह, बिंदु कम्युनिकेशन, कुलदीप जरियाल, नरदेव सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply