ऊना में युवती व नवविवाहिता ने निगला जहरीला पदार्थ, हालत नाजुक
एमबीएम न्यूज़/ऊना
जिला के घालूवाल व नंगल सलांगड़ी में एक नवविवाहिता समेत दो ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पातल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दोनों की हालत में सुधार आया है। Demo pic
पहला मामला नंगल सलांगड़ी गांव का है, जहां पर 22 वर्षीय नवविवाहिता जसवीर ने शनिवार को अज्ञात कारणों से किसी जहरीले पदार्थ को खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं दूसरा मामला घालूवाल का है, जहां पर 22 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply