अमरप्रीत सिंह/सोलन
नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन फल फूल रहा है और युवा इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि पुलिस ने आज चार युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।मामला कंडाघाट के समीप वाकनाघाट का है जहां पुलिस ने 4 छात्रों को 15 .7 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह चारों युवक एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले बताया जा रहे हैं।
एसपी शिव कुमार ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि चिट्टे के साथ चार युवकों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है की जहां नशे के कारोबारी नशे को फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं , वहीं पुलिस ने भी नशा तस्करों के खिलाफ एक अभियान छेड़ा हुआ है।
इस अभियान के तहत पुलिस ने पिछले कुछ समय में भारी मात्रा में चिट्टा, चरस सहित अन्य कई नशीले प्रदार्थ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
Leave a Reply