बस चलाने को लेकर अधिकारियों का दौरा, रोड पासिंग टीम ने लिया जायजा…..

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
  नादौन विस क्षेत्र के अंतर्गत त्रिशा बीएड कॉलेज से सोहरी गांव के लिए नई बस सुविधा शुरू करने को लेकर रोड़ पासिंग टीम ने जायजा लिया। इस मौके पर रोड जो हाल ही में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्का किया गया है। मगर एचआरटीसी की बस का ट्रायल भी किया गया। अब रोड पासिंग टीम इसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजेगी। उसके बाद इस क्षेत्र में बस सुविधा शुरू हो सकेगी।
   आरएम अनूप राणा का कहना है कि एसडीएम दिलेराम धीमान की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों सहित दौरा कर रोड का जाजया ले लिया गया है। शीघ्र ही रिपोर्ट को तैयार कर फाइनल किया जाएगा। पंचायत प्रधान और पवन कुमार ने इस मौके पर अधिकारियों के समक्ष इस रुट पर शीघ्र ही बस चलाने की भी मांग की।
     जिस पर अधिकारियों ने पंचायत से प्रस्ताव डाल कर उन्हें भेजने को कहा। इस मौके पर पंचायत प्रधान सोमा देवी, पवन कुमार, तारा चंद राणा, विजय कुमार, जसवंत सिंह, दौलत राम, मदन सिंह, उत्तम चंद, भगवान दास सहित सोहरी गांव के कई ग्रामीण मौजूद थे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *