घुमारवीं : डंगार पंचायत में शिफ्ट हुआ लोक मित्र केंद्र, कई पंचायतों को मिलेगी सुविधा….

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं

  बिलासपुर जिला के खंड विकास अधिकारी कार्यालय घुमारवीं के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत डंगार में पंचायत की सहमती से आज लोक मित्र केंद्र शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके लिए पंचायत व अन्य पंचायतों के लोगों ने ग्राम पंचायत डंगार के प्रधान राजो धीमान, उप प्रधान होशियार सिंह व पंचायत सदस्यों का आभार प्रकट किया है। जिन्होंने लोक मित्र केंद्र के लिए कमरा उपलब्ध करवाया है। गौरतलव है कि इस केंद्र को पंचायत में शिफ्ट करने के लिए हिमाचल सरकार के निर्देश जारी किए थे।

  मगर पंचायत में एकोमोडेशन कम होने की वजह से कुछ गतिरोध हो गया था। लोगों की समस्या को देखते हुए बीडीओ घुमारवीं जीत राम ने पंचायत के सदस्यों के साथ आम सहमति बनाकर लोक मित्र केंद्र को पंचायत में शिफ्ट करने को कहा था। आज नियम सहित डंगार पंचायत में शिफ्ट किया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान राजो धीमान उप प्रधान होशियार सिंह पटियाल, पूर्व जिला पार्षद आईडी शर्मा व लोग मित्र केंद्र के संचालक दीपक पंचायत सदस्यों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

    आईडी शर्मा ने बताया कि इस लोक मित्र केंद्र को पंचायत में शिफ्ट करने का मकसद यह है कि इस केंद्र में डंगार, तडौन, बरोटा, पडयालग, दधोल, लैडडी, सरेल, कपाहडा आदि पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। क्योकि अब इन लोगों को अपने आधार कार्ड जमीन संबंधी दस्तावेज बिजली के बिल जमा करवाने के लिए घुमारवीं नहीं जाना पडेगा। इससे इलाके की जनता को लाभ मिलेगा।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *