एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
मनु रंगशाला मनाली में 10 से 18 अक्तूबर तक हर वर्ष की तरह भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा है। मनाली की अखंड ज्योति मां दुर्गा पूजन समिति की ओर से दी गई। जानकारी के अनुसार इस चतुर्दश दुर्गा पूजन एवं रामलीला मंचन का शुभारंभ 10 अक्तूबर को मनाली की मनुरंग शाला में सुबह 9 बजे विधिवत मूर्ति स्थापना के साथ होगा। 10 बजे कलश यात्रा के बाद घट स्थापना एवं पूजा प्रारंभ होगी।
रामलीला का मंचन हर रोज 10 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक सायं 6 बजे से 10 बजे रात्रि तक मंजे हुए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा। 11 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक सुबह सात बजे से मां भगवती पूजन व विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। 19 अक्तूबर को 10 बजे प्रसाद वितरण के बाद 12 बजे भव्य शोभा यात्रा के बाद मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। पूजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपने परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में इस पवित्र धार्मिक आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।