एमबीएम न्यूज़/ऊना
चंतपूर्णी के धर्मशाला महंता गांव में आग में झुलसने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुलखराज निवासी धर्मशाला महंता के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक को मुलखराज सोमवार रात के समय रसोई के चूल्हे के पास बैठा हुआ था, तो मिट्टी के तेल की केनी उठाते हुए तेल उसके कपड़ों पर गिर गया।
चूल्हे में लगी आग से उसके कपड़ो में आग लग गई। जिससे वे बुरी तरह से झुलस गया। जिस पर चिंतपूर्णी अस्पताल लाने पर उसकी हालत को देखते हुए टांडा अस्पताल रैफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे दो लड़कियां एवं एक लड़के को छोड़ गया है। एडिशनल एसएचओ जगवीर ठाकुर ने बताया कि आग से झुलसे हुए व्यक्ति की टांडा में मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर इसे परिजनों के सपुर्द कर दिया है।
Leave a Reply