नितेश सैनी/सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सुंदरनगर पुलिस ने मंगलवार को नेशनल हाईवे -21 पर पुंघ में नाके के दौरान एक युवक से 455 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस की टीम हैड कांस्टेबल पवन की अगवाई में एनएच-21 पर स्थित पुंघ में नाका लगाया हुआ था।
इसी दौरान जिला की तरफ से चंडीगढ़ जा रही एक एचआरटीसी की बस में सवार रिहान अहमद पुत्र रिजमान अहमद निवासी रायगढ़ महाराष्ट्र की तलाशी ली गई, तो उसके पास 455 ग्राम चरस बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा 20,61 व 85 में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।