एमबीएम न्यूज़/ऊना
नगर परिषद संतोषगढ़ के तहत वार्ड नंबर-10 में 13 वर्षीय किशोरी को सांप ने काट लिया। तबीयत बिगडऩे पर किशोरी को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। जहां पर किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर संतोषगढ़ के वार्ड नंबर-10 निवासी मोहम्मद काशिम घर के समीप लकड़ियां उठा रही थी। इसी दौरान सांप ने बाएं पांव पर काट लिया। बिगड़ती तबीयत देख परिजन उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे पीजीआई रैफर कर दिया। एसएमओ ऊना डा. रामपाल ने बताया कि किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई, जिसे रैफर कर दिया गया।
Leave a Reply