एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल नंबर एक के सहायक अभियंता चरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत लाईनों के उचित रख-रखाव व मुरम्मत तथा वृक्षों की टहनियों की कटाई व छटांई कार्य के चलते 3 व 4 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 3 अक्तूबर को मन फिलिंग स्टेशन (पैट्रोल पम्प) चीलगाड़ी, आफिसर कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, माइक्रोवेव, टीइस्टेट, नरघोटा, शिक्षा बोर्ड, आकाश वाणी रेडियो, जवाहर नगर, चेलियां, क्रिकेट स्टेडियम, गर्वमेंट बीएंड कॉलेज, सकोह का कुछ हिस्सा, संजय मार्ग, बीएसएनएल कार्यालय चीलगाड़ी तथा सर्किट हाउस इत्यादि क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अतिरिक्त 4 अक्तूबर को आईपीएच परिसर, एमसी कार्यालय, यात्री निवास, क्षेत्रीय व आयुर्वैदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचैंज, एसपी व उपायुक्त कार्यालय, डिपू बाजार, सिविल लाईन, पुलिस लाईन, चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड का कुछ हिस्सा, सिविल बाजार, फोरेंसिक प्रयोगशाला, टेलीफोन एक्सचैंज का कुछ हिस्सा हाउसिंग कॉलोनी, विद्युत बोर्ड कार्यालय, कचहरी अड्डा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, केसीसी बैंक, बीडीओ कार्यालय, उपनिदेशक शिक्षा, मिनी सचिवालय तथा जिला परिषद् परिसर इत्यादि क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में मुरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।