एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
पार्वती परियोजना चरण-2 द्वारा आजकल स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्वती चरण-2 के प्रभारी महाप्रबंधक आरके जायसवाल, महाप्रबंधक इमरान सईद सहित एनएचपीसी के कई अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर शौचालय बनाओ पर आधारित नाटक ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया। ढालपुर मैदान में सैंकड़ों दर्शकों को इस नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
इसके बाद नेचर पार्क मौहल में भी नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं एनएचपीसी प्रबंधन ने प्रेस क्लब को डस्टबिन प्रदान किए। उधर प्रेस क्लब प्रधान धनेश गौतम ने एनएचपीसी को हिमतरु राज्य आवार्ड से सम्मानित किया। इसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रभारी जीएम आरके जसवाल ने कहा कि एनएचपीसी समय समय पर लोगों की सुविधाओं के लिए कई कार्यक्रम करता है।
उन्होंने बताया कि बिजली उत्पन्न करने के अलावा एनएचपीसी समाजिक कार्य भी करता है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की योजना के तहत आजकल परियोजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत जहां कई स्थानों पर सफाई अभियान छेड़ा गया है, वहीं नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
Leave a Reply