कुल्लू कॉलेज में बनेगा अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम…..

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि कुल्लू कॉलेज में एक अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सभी इंडोर खेलों की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सोमवार को ढालपुर मैदान में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप के समापन अवसर पर गोविंद सिंह ने बताया कि कुल्लू महाविद्यालय को रूसा के तहत 2 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। गोविंद सिंह ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन ने इस धनराशि से इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाने का एस्टीमेट बनवाया है। लेकिन वह खेल विभाग की मदद से इस एस्टीमेट में संशोधन करवाकर एक अत्याधुनिक व ए-ग्रेड का इंडोर स्टेडियम बनवाने के लिए प्रयासरत हैं। इससे कुल्लू के उदीयमान खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

   इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान मनाली में भी इंडोर स्टेडियम की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्रशासन को बधाई देते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ युवा पीढ़ी सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर होती है। सभी विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. नंदलाल शर्मा ने वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों तथा प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी।

     समापन समारोह में आनी के विधायक किशोरी लाल सागर, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य यशपाल महंत, आनी व सैंज के महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। ऊना ने पीजी सेंटर शिमला को हराकर जीता खिताब ढालपुर मैदान में सोमवार को संपन्न हुई। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में डिग्री कॉलेज ऊना ने एचपीयू पीजी सेंटर शिमला को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। डिग्री कॉलेज सोलन की टीम ने कुल्लू को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 35 कॉलेजों के लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *