एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
बड़सर पुलिस ने गश्त के दौरान मैहरे दांदडू चौंक पर एक 20 वर्षीय युवक से 10 ग्राम चरस पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस की टीम गश्त के लिए दांदडू की ओर जा रही थी तो मैहरे शुलभ शौचालय के पास एक युवक पुलिस की टीम को देख कर भागने लगा।
पुलिस ने मौके पर भागते हुए युवक को पकड़ा व उसकी तलाशी ली। तो युवक से 10 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी जसवीर ठाकुर ने बताया कि मैहरे में युवक रोहित लखनपाल पुत्र चुनी लाल गांव जदराणा डाकघर जंदराणा थाना बड़सर से 10 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply