एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
डीसी ऑफिस की तीसरी मंजिल की कैंटीन में गैस सिंलेडर में आग लग गई। आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग कैंटीन में चाय बनाने के लिए रखे गैस सिंलेडर में लगी। आग की सूचना फौरन फायरब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
बता दें कि सचिवालय के तीसरी मंजिल में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के अलावा पुलिस विभाग का कार्यालय भी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग कैंटीन के रसोई घर में लगे गैस सिंलेडर में लगी। जिसे तुरंत ही खिड़की से बाहर फेंक दिया गया। बाद में जमीन पर इस सिंलेडर को बुझाया गया। मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर राजेन्द्र ने बताया कि सूचना मिलते ही उपायुक्त कार्यालय हमारी टीम पहुंची। आग पर काबू किया गया।
उन्होने कहा कि सिंलेडर को फेंकना गलत निर्णय था। क्योंकि पार्किंग होने के कारण यदि सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कार्यालय के हर मंजिल पर आग बुझाने के यंत्र होने के बावजूद उनका इस्तेमाल नहीं किया गया।
Leave a Reply