नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए हुए विशेष अभियान में प्रतिदिन सफलता मिल रही है। ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे-21 पर स्थित पुंघ में नाका लगा रखा था। इसी दौरान सुंदरनगर से बिलासपुर की ओर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। वहीं चैकिंग के दौरान युवक के स्वामित्व से 93 ग्राम चरस बरामद की गई।
युवक की पहचान शेरशाह (34) पुत्र अफजल बेग निवासी रौड़ा सेक्टर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने पुंघ में नाकाबंदी के दौरान युवक से चरस के साथ पकड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply