एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
आबकारी एवं कराधान विभाग ने बिना ई विल अपडेट किए गए माल को ले जा रहे एक वाहन को जब्त कर के करीब 50 हजार का जुर्माना लगाया है। ईटीओ नादौन संजीव कुमार ने आम निरीक्षण के दौरान सुबह स्थानीय बस अड्डा पर धर्मशाला से हमीरपुर जा रहे एक वाहन (एचपी 19 – 5723) को रोका व चालक को कागजात दिखाने को कहा परंतु वाहन चालक पूरे कागज नहीं दिखा सका।
चालक ने बताया कि करीब 2 लाख का यह सामान एक कूरियर कंपनी द्वारा हमीरपुर के एक डीलर को भेजा था। पूरे कागज ना दिखा पाने के कारण संजीव कुमार ने वाहन व सामान को कब्जे में ले लिया। नियमों की अवहेलना करने पर कंपनी पर 50140 रुपए का जुर्माना लगाया है।
पुष्टि करते ईटीओ संजीव कुमार ने बताया कि नियमों की अवहेलना करने पर यह जुर्माना लगाया गया है।