एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
बमसन खंड के टपरे गाँव में सुरेश कुमार पर बारिश आफ़त बन कर टूटी है। सुरेश कुमार पुत्र छांगा राम के मकान का पिल्लर टूटने से सारा मकान हिल गया। पंचायत प्रधान टपरे रजनीश कुमारी ने बताया कि सुरेश कुमार इन दिनों बीमारी से ग्रस्त है व चंडीगढ़ में उपचाराधीन है।
उन्होंने कहा कि नुक़सान के बारे में राजस्व विभाग को भी सूचित किया गया है। गाँववासियों ने प्रशासन से माँग की है कि सुरेश कुमार को तुरंत राहत राशि प्रदान की जाए।
Leave a Reply