सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पडने वाली कुठेडा पंचायत के भगोट गांव में आज सुबह सुबह सुरेश चंद पुत्र दिला राम का रसोईघर ध्वस्त हो गया। सुरेश चंद ने बताया कि जब सुबह परिवार पांच बजे सोया था तो जोर का धमका हुआ। आवाज सुनकर जब बाहर देखा तो रसोईघर गिर चुका था।
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पडने वाली कुठेडा पंचायत के भगोट गांव में आज सुबह सुबह सुरेश चंद पुत्र दिला राम का रसोईघर ध्वस्त हो गया। सुरेश चंद ने बताया कि जब सुबह परिवार पांच बजे सोया था तो जोर का धमका हुआ। आवाज सुनकर जब बाहर देखा तो रसोईघर गिर चुका था।
गनीमत यह रही कि वहां कोई मौजूद नहीं था रसोईघर के गिरने के कारण खाने- पीने का सामान व गैस आदि दब गए हैं। सुरेश चंद ने बताया कि हल्का पटवारी मौके की रिपोर्ट ले गए हैं। इसमें लगभग एक लाख रूपये का नुकसान हुआ है। पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि परिवार को उचित मुआव दिया जाना चाहिए।
Leave a Reply