एमबीएम न्यूज़/ऊना
मुख्यालय के साथ लगते गांव रायंसरी में 58 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति पेड़ से गिर गया। हादसे में व्यक्ति को गंभीर रूप से चोटें आई है, जिसका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक शशी पाल निवासी रायंसरी मंगलवार सुबह घर के समीप पेड़ पर चढ़े हुए थे।
पेड़ गिरा होने के कारण अचानक ही पांव फिसलने से नीचे गिर गए। हादसे में शशीपाल को गंभीर चोटें पहुंची है। परिजनों की मदद से शशीपाल को उपचार के लए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में एमएस डा. बीबी कटोच का कहना है कि व्यक्ति की हालत में पहले से सुधार आया है।
Leave a Reply