<strong>नितेश सैनी/सुंदरनगर</strong>
एसबीआई बैंक में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एनएच-21 पर स्थित एसबीआई चतरोखड़ी सुंदरनगर में शॉट सर्किट के चलते बैंक में आग लग गई। दोपहर साढ़े तीन बजे के समय बैंक में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई।
उसी समय बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड मिलखी राम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बैंक में मौजूद अग्रिशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया। इस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन बैंक में आग लगती देख बैंक में मौजद ग्राहकों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लेकिन जब बैंक में मौजूद गार्ड ने आग पर काबू पाया तो ग्राहकों सहित बैंक कर्मियो ने राहत की सांस ली। इस हादसे में कोई जान व माल का नुक्सान नहीं हुआ है।
SBI सुंदरनगर में आग से अफरा-तफरी, सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा….
by
Tags:
Leave a Reply