सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
रिमझिम बारिश की बूदों के बीच गणेश विसर्जन के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गई। घुमारवीं में गणेश विसर्जन की धूम रही। संस्था के अध्यक्ष विशाल सोनी ने बताया कि गणेश मूर्ति की स्थापना बस सटैंड के समीप 13 सितंबर को की गई थी, जहाँ हर साल मनाए जाने वाले इस उत्सव के लिए लोग गणेश के लिए श्रद्धा के रूप में कुछ न कुछ दान करते हैं, जिससे हर साल नया किया जाता है।
रिमझिम बारिश की बूदों के बीच गणेश विसर्जन के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गई। घुमारवीं में गणेश विसर्जन की धूम रही। संस्था के अध्यक्ष विशाल सोनी ने बताया कि गणेश मूर्ति की स्थापना बस सटैंड के समीप 13 सितंबर को की गई थी, जहाँ हर साल मनाए जाने वाले इस उत्सव के लिए लोग गणेश के लिए श्रद्धा के रूप में कुछ न कुछ दान करते हैं, जिससे हर साल नया किया जाता है।
इस साल गणेश विसर्जन के लिए मुबई से बैंड पार्टी आमंत्रित की गई थी, जिसने अपने करतब दिखाते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। धूमधाम के साथ बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक, भगेड चौक, कंदरौर से होते हुए बिलासपुर के लूहणू धाट में गणेश विसर्जन किया गया। इस मौके पर वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था।
Leave a Reply