सोलन के अर्की में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि सड़कों पर खड़ी बाइकों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला सोलन के अर्की में कुनिहार के गांव जवाला-खरडहटीका है। जहां चोर दो मोटरसाइकिल को ले उड़े।Demo pic
जानकारी के अनुसार जयपाल व दिनेश कुमार ने अपनी मोटरसाइकिल नंबर (एचपी 14 डी 3980) व (एचपी 62ए 3635) को घर के समीप खड़ा किया था। जब सुबह उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को देखा तो वहां पर नहीं थी।
इधर-उधर ढूंढने के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है।
Leave a Reply