एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू में अंडर-17 प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से 14 टीमें भाग लेंगे। जिला फुटबॉल एसोसिएशन कुल्लू के महासचिव पवन ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इसका आयोजन जिला संघ कुल्लू की ओर से होगा। पवन ने बताया कि प्रदेश के हर जिला से एक-एक टीम और कुल्लू जिला से दो टीमों के अलावा एक साईं होस्टल कांगड़ा, स्पोर्टस होस्टल रोहडूृ की टीमें भी इस मैच का हिस्सा होगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला फुटबॉल संघ तैयारियों में जुटा हुआ है। इस प्रतियोगिता का आगाज़ 23 सितंबर को एनएचपीसी के महाप्रबंधक आरके जस्वाल करेंगे। जबकि प्रतियोगिता का समापन डीसी कुल्लू यूनुस 26 सितंबर को करेंगे। हालांकि पिछले वर्ष जिल फुटबॉल संघ ने अंडर-21 वर्ग की प्रतियोगिता करवाई थी। मगर इस बार अंड़र-17 की प्रतियोगिता करवा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के रहने और खाने पीने की व्यवस्था जिला फुटबॉल संघ की ओर से की जाएगी। पवन ठाकुर ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता से विजेता रहने वाली टीम राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष रवि ठाकुर, सह सचिव सन्नी ठाकुर, आशीष और हैप्पी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply