25 सितम्बर से धर्मशाला में होंगे ऑपरेटर के पदों के लिए साक्षात्कार…..

एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी रमेश कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज हिम टैक्नोफोर्ज लिमिटेड बद्दी ऑपरेटर के सौ पदों के लिए 25 सितम्बर 2018 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में प्रातः 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन करेगी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए तीन वर्ष के डिप्लोमा धारक मैकेनिक इंजीनियर, आईटीआई टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 7500 से 10000 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
     उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त खाना, ट्रांसपोर्ट तथा आवास की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी शैक्षिणक योग्यता पूरी करते हों वे अपने शैक्षणिक दस्तावेज, बायोडाटा, रोजगार पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ व सभी मूल दस्तावेजों सहित 25 सितम्बर को क्षेत्रीय राजगार कार्यालय धर्मशाला में साक्षात्कार हेतू भाग ले सकते हैं।
     उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के अलावा पीएफ, ईएसआई, बोनस, ओवर टाईम प्रोडक्शन इनसैन्टिव तथा ग्रेचुटी अलग से दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01892-224892 पर संपर्क किया जा सकता है।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *