वी कुमार/मंडी
जिला मुख्यालय पर स्थित प्रेस रूम का नवीनीकरण हो गया है। डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बुधवार को नवीनीकरण के बाद प्रेस रूम का रिबन काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया।बता दें कि कुछ महीने पहले डीसी ने खुद प्रेस रूम का निरीक्षण किया था, व यह पाया था कि इसकी हालत काफी दयनीय हो चुकी है। इसकी मुरम्मत के साथ-साथ इसके नवीनीकरण की भी जरूरत है। जिला मुख्यालय के सभी पत्रकारों और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जिला अधिकारी ने भी इसके जीर्णोद्धार का आग्रह किया। नतीजतन डीसी ने इस विषय को पूरी गंभीरता से लिया। पर्यटन विभाग के माध्यम से भवन का नवीनीकरण का कार्य करवाया।
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने उद्घाटन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, कि प्रेस रूम पुरातन भवन में है, इसलिए पुरातन भवनों के लिए आवंटित बजट में से राशि खर्च कर पर्यटन विभाग के माध्यम से पत्रकार कक्ष का नवीनीकरण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है, कि सभी के सहयोग से नवीनीकरण का कार्य समय अवधि के भीतर पूरा किया गया है।भारतीय लोकतन्त्र में चौथा स्तम्भ माने जाने वाले प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रतिदिन समाचार पत्रों तथा चैनलों के माध्यम से हर जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाती है।
पत्रकारों को बैठने व दैनिक कार्य करने के लिए उचित व्यवस्था हेतू पत्रकार कक्ष का नवीनीकरण करना आवश्यक था। इसी उद्देश्य से पत्रकार कक्ष का नवीनीकरण किया गया है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रधान अंकुश सूद ने उपायुक्त को सम्मानित करने के उपरान्त पत्रकार कक्ष की समय अवधि के भीतर नवीनीकरण का कार्य पूर्ण करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग मध्य क्षेत्र सुश्री मंजुला, परियोजना प्रबन्धक पर्यटन विभाग राकेश अरोड़ा, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी हेमन्त कुमार, प्रेस कल्ब के वरिष्ठ पत्रकारों सहित समस्त प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।