अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
एसआईयू की संयुक्त टीम ने सोमवार देर शाम गांव पनोह के समीप नालटी मोड़ पर पैदल जा रहे एक युवक से 71 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामले के आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल संजीव, अनिल, सुरेंद्र, कांस्टेबल राजेश, एचएचसी दारा सिंह व प्यार सिंह पनोह रोड पर गश्त पर थे। तभी वहां से एक युवक पैदल जा रहा था।
पुलिस को देख युवक घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 71 ग्राम चरस बरामद की। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।
Leave a Reply