एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
डीपीएस स्कूल मनाली की छात्रा कौशल, काशवी ठाकुर और अदित्रि नाग ने शतरंज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल और मनाली का नाम रोशन किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छोटा शिमला में आयोजित 6वीं हिमाचल प्रदेश वीमेन चैस चैंपियनशिप में दिल्ली स्कूल के इन खिलाडियों ने टॉप 5 में जगह बनाकर एक बार फिर स्कूल का नाम रोशन किया।
चाहत कौशल व काशवी ठाकुर ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाकर राष्ट्रीय चैस प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है। दोनों छात्राएं 18 से 26 नवम्बर को राजस्थान के जयपुर में होने जा रही राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। खिलाडियों के लगातार बेहतर प्रर्दशन से स्कूल में खुशी की लहर है। खिलाडियों के मनाली पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य अविन्दर बाली और स्कूल की निर्देशिका कविता सुखराम नेगी द्वारा तीनों खिलाड़ी को सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन मे प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल प्रबंधन पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी इनकी प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने काशवी सहित कौशल व अदित्रि नाग को बधाई दी और भविष्य की शुभकामाएं दी। शतरंज कोच आशीष शर्मा ने बताया कि चाहत कौशल व काशवी ठाकुर का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दोनों खिलाडी 18 से 26 नवंबर को राजस्थान के जयपुर में होने जा रही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगी।
Leave a Reply