एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला के दूर दराज क्षेत्र आनी में जाआें आनी मार्ग में पुलिस ने तीन लोगों को अफीम के साथ धर दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार उनकी टीम जब गश्त पर आनी जाओं रोड़ पर थी, तो इस दौरान जाअों की तरफ से एक कार आई और शक के आधार पर जब इस गाड़ी को तलाशी के लिए रोका गया तो उसमें बैठे तीन युवकों से जब पूछा गया तो वे सही जवाब नहीं दे पाए, तो गाड़ी के डैश बोर्ड से 450 ग्राम अफीम बरामद की।
एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने बिलासपुर के तीन युवकों में 34 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र दौलत, 25 वर्षीय मुनीष कुमार पुत्र देश राज, 25 वर्षीय रवि कुमार पुत्र तिलक राज को गिरफ्तार कर लिया है। अफीम को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply