अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन के अर्की में डंगा गिरने के कारण दो मवेशियों के मरने की सूचना है। जानकारी के अनुसार अर्की के गांव लगदा घाट में खेत के साथ लगें डंगे गिर जाने के कारण बाबूराम का मकान गिर गया।
जिसके चलते आंगन में बंधी भैंस और गाय मलबे में दब गई। दोनों मवेशियों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से गाय और भैंस को मलबे से बाहर निकाला गया।
Leave a Reply