एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
पर्यावरण को स्वच्छ रखने और अपनी प्राकृतिक सुंदरता को बचाने के लिए हमें पेड़ लगाने चाहिए। चाहे आप कोई भी या किसी भी प्रजाति का पेड़ लगाते हैं। वह पर्यावरण को प्रदूषित नहीं होने देगा। यह शब्द नग्गर में रुदाक्ष के पेड़ लगाते हुए वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहे। रुद्रा सेवा सोसायटी द्वारा आयोजित रुदाक्ष पौधा रोपण में आए वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि जो भी संस्था, महिला मंडल, युवक मंडल पौधारोपण जैसे कार्यक्रम करेंगे उन्हें वन विभाग और सरकार द्वारा पुरा सहयोग दिया जाएगा।
उन्हो़ने कहा की रुदाक्ष सेवा सोसायटी द्वारा जो यह रुद्राक्ष के पेड़ लगाए जा रहे हैं वह एक सराहनीय कार्य है। सोसायटी की अध्य़क्ष सोमा शर्मा व सलाहकार ओम मोक्षा नंदा ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है जब उझी घाटी में रुद्राक्ष के पेड़ लगाए जा रहे हैं। उन्हो़ने कहा कि अभी नग्गर में इसके 200 पेड़ लगाए जाएंगे। मगर जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में उन्हो़ने एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा हैं।
उन्हो़ने बताया कि इस रुद्राक्ष के पेड़ को लगाने से पहले उन्हो़ने यहां की जलवायु और ,मिटटी का वैज्ञानिक परीक्षण भी करवाया है। ताकि इस प्रजाति के पेड़ भी यहां लग सके। हमारा पर्यावरण स्वच्छ रह सके और इन पेड़ो से निकलने वाले रुद्राक्ष से लोगों को आर्थिक लाभ भी हो सके।
Leave a Reply