घुमारवीं में टूटे दो घरों के ताले, 70 हजार ले उडे शातिर…..

सुभाष कुमार गौतम/ घुमारवीं

घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंतायत डंगार के चोखणा गांव में रात को कुछ शातिर घरों के ताले तोड कर हाथ साफ करने में कामयाव रहे।  डंगार पंचायत के उप प्रधान होशियार सिंह पटियाल ने बताया कि जब वे रात को सोए हुऐ थे तो कुते भौंकने लगे जब देखा तो उनकी स्कूटी  जगह पर नहीं थी। इसके बाद चोरों ने सेवानिवृत्त डीएसपी अमरनाथ के घर पर दस्तक दी लेकिन कुतों के कारण  सफल नही हुए।  डीएसपी ने जब टाँर्च  जलाई  तो तीन लोग सडक की ओर भाग गए।

     होशियार सिंह ने बताया की उन्होंने शातिरों का पीछा गाडी लेकर डंगार तक किया, लेकिन रास्ते में कोई नहीं मिला।  इसके बाद बे घर पर सो गए।  मगर वो  जगदीश चंद पुत्र दुर्गा दास के घर को निशाना  बनाने में सफल रहे, जहाँ से अलमारी मे रखी कुछ नगदी ले गए, जबकी हेमराज पुत्र नंद लाल के घर से 70 हजार की नकदी ले उडे।  जानकारी के अनुसार परिवार ऊपरी मंजिल में सोया था, सुबह  उठकर देखने  पर पाया  कि पैसे गायब है, इसकी सूचना भराडी पुलिस को दी गई।  मौके पर पहची पुलिस ने मामले दर्ज किए है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *