एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
अंडऱ-17 राज्य स्तरीय फुटबॅाल प्रतियोगिता के लिए हमीरपुर जिला की टीम का चयन शनिवार 15 सितंबर को अणु के कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा। इसकी जानकारी संघ के प्रैस सचिव कमलेश वर्मा ने देतेे हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश फुटबॅाल संघ व कुल्लू जिला फुटबॅाल संघ के सौजन्य से इस प्रतियोगिता को कुल्लू मे करवाया जा रहा है। जो कि 23 सितंबर से शुरू होगी।
चयन समीति मे नरेश राणा, संदीप कुमार, नरेश ठाकुर, हरचरण सिंह एवं पंकज गुंलेरिया होंगे। चयन समीति के चेयरमैन अजय शर्मा (रिन्टु) होगें। ट्रायल फीस 200/- रूपये व समय दोपहर 12 बजे हैं। ट्रायल में खिलाडिय़ों को पंजीकरण के लिए आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। सभी खिलाड़ी अपना फुटबॅाल किट साथ लाये।
Leave a Reply