एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कांगू संपर्क मार्ग पर घलूं गांव के पास पुलिस ने नाके के दौरान एक बाईक सवार से चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नादौन पुलिस ने संपर्क मार्ग पर टिब्बी दी बड़ गांव में एसआई शिव कुमार की अगुवाई में नाका लगा रखा था।
पुलिस टीम अपना वाहन वहीं छोड़ कर पैदल ही आगे बढऩे लगी तो नादौन की ओर से आ रही बाईक न. (HP 55 A 8443) पर सवार दो युवकों ने पीछे ही ब्रेक लगा दी। बाईक के पीछे बैठा युवक भागने में सफल हो गया, परंतु बाईक चालक रमन सिंह निवासी गांव साई को टीम ने पकड़ लिया।
जब पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तालाशी ली तो उसकी बाईक की डिग्गी में रखी 46.87 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने युवक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुष्टि करते हुए एसपी रमन मीणा ने बताया कि मामले की आगे छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply