मंडी में मिला-जुला दिखा भारत बंद का असर, कुछ दुकानें खुली तो कुछ दिखी बंद….

वी कुमार/मंडी
कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को तेल और गैस की बढती कीमतों के विराध में देशव्यापी बंद का आहवान किया था। जिसके चलते मंडी जिला के कई स्थानों पर दुकानों, संस्थानों को बंद रखा गया। मंडी शहर में भी बढ रही महंगाई के विरोध के चलते भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। यहां पर मोतीबाजार, चौहाट्टा व महाजन बाजार को छोड़ कर बाकी स्थानों पर व्यापारिक संस्थान खुले नजर आए।

इंदिरा मार्केट में प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी

    कांग्रेस पार्टी ने बढती तेल और गैस की कीमतों के विरोध में मंडी शहर के चौहाट्टा में प्रदर्शन किया। शहर में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए रोष रैली भी निकाली। यह प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मंडी जिला के पूर्व मंत्रियों को छोड़कर बाकी कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। ऐसी सूचना भी मिली है कि प्रदर्शनकारियों ने इंदिरा मार्केट में खुली दुकानों को जबरन बंद करने का प्रयास किया है।

    इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह ने कहा कि पूरा देश आज तेल और रसोई गैस की कीमतों से पेरशान है। कांग्रेस जनता के हकों की लड़ाई को आगे भी जारी रखेगी। कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में भी मोदी सरकार की गलत नीतियों के विरोध जारी रखेगी और सरकार को झुका कर ही मानेगी।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *