एमबीएम न्यूज़/ऊना
हरोली क्षेत्र के तहत गांव ललड़ी में 33 वर्षीय युवक को सांप ने डस लिया। गंभीर हालत में युवक को ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे पीजीआई चंंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ललड़ी निवासी बलविंदर कुमार अपने घर के समीप काम कर रहा था। इतने में उसे एक सांप ने डस लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
परिजनों को बताया तो परिजन उसे ऊना अस्पताल ले आए। लेकिन गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, एसएमओ ऊना डॉ. रामपाल ने कहा कि पीडि़त को अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद ही पीजीआई रैफर किया गया है।
Leave a Reply