महासचिव पद पर मोहनलाल जबकि कोषाध्यक्ष पद उदय कुमार ने जमाया कब्जा
अमरप्रीत सिंह/सोलन
शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन के उपचुनाव अधिकारी कर्मचंद शर्मा व एटक की ओर से राज्य कोषाध्यक्ष अनूप पराशर की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इसमें यूनियन के महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष तीन पदों के लिए चुनाव हुए। महासचिव पद के लिए मोहनलाल व मनोरंजन सेठी के बीच मुकाबला हुआ।
शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन चुनाव के उपरांत
जिसमें मोहनलाल को 167 जबकि मनोरंजन सेठी को 77 मत पड़े। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राम रत्न व राज कुमार के बीच मुकाबला था। इसमें राम रत्न को 188 जबकि राज कुमार को 50 मत पड़े। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए उदय कुमार व गुरिंद्र जग्गी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें उदय कुमार को 143 जबकि गरिंद्र जग्गी को सौ मत पड़े।
Leave a Reply